भदोही|औराई दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया मौके पर पहल जिलाधिकारी गोरंग राठी ने बताया कि लगभग 52 लोगों के झुलसने का अंदेशा है जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेण्टर और कबीर चौरा भेजा जा रहा है आग लगने का कारण सार्टसर्किट हो सकता है मौके पर विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर पुलिस के आला अधिकारी और अग्नि शमन दल भी पहुँच कर बचाव कार्य में जुटा है किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है