सत्यापन हेतु अवशेष कृषक डाटा को दोगुना अपलोड करते हुए 30 सितम्बर तक करें पूर्ण- जिलाधिकारी

Spread the love

पोर्टल पर डाटा अपलोड हेतु स्मार्ट तरीके से तकनीकी कार्यो पर जिलाधिकारी ने दिया बल

पीएम किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत भूलेख अंकन एवं पोर्टल पर डाटा अपलोड की प्रगति हेतु डीएम ने की बैठक

भदोही:- जिलाधिकारी गौरांग राठी के नेतृत्व में पीएम किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत भूलेख अंकन एवं पोर्टल पर डाटा अपलोड की प्रगति विषयक बैठक कलेक्टेªट परिसर स्थित एन0आई0सी0 में की गयी। बैठक में उन्होंने भूलेख अंकन एवं पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की तीब्र गति विषयक अनेक विशेष पहलुओं/उपायों/तरीकों पर बल दिया। उप कृषि निदेशक ने बताया कि अबतक कुल सत्यापित कृषकों की संख्या 142357 है। तथा सत्यापन हेतु अवशेष कृषकों की संख्या 73843 है। उन्होंने बैठक में भूलेख अंकन हेतु डाउनलोड किए गये कृषकों की संख्या, जंक डाटा/भा0स0द्वारा चिन्हित अपात्र, सत्यापन हेतु वास्तिवक डाटा, सत्यापन की प्रगति के अन्तर्गत लेखपाल द्वारा हार्ड कापी भूलेख अंकित कुल कृषक, मृतक कृषक, भूमिहीन कृषक, सत्यापित कृषक, सत्यापन हेतु अवशेष, अपलोड का प्रतिशत, अबतक की तुलना में आज अपलोड डाटा की प्रगति आदि बिन्दुओं पर सभी को अवलोकित कराया।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगों, लेखपाल को अपलोड की एक्सल फीडिंग, एक्स एमएल प्रारूप पर कार्य को और अधिक तीब्रगामी बनाने हेतु तकनीती तरीकों पर बल दिया। उन्होंने स्वयं लेपटाप पर डाटा अपलोड करने के विभिन्न तकनीकी पहलुओं सहित और अधिक स्मार्ट तरीके से कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने सभी को पीएम किसान सम्मान निधि के सत्यापन हेतु अवशेष कृषकों के डाटा अपलोड को 30 सितम्बर तक करने का निर्देश दिया। लक्ष्य की पूर्ति हेतु उन्होंने सभी को प्रतिदिन से दोगुना डाटा अपलोड किए जाने हेतु प्रेरित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी चन्द्रशेखर, लालबाबू दूबे, अश्वनी कुमार पाण्डेय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगों, लेखपाल उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.