मौनी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन

Spread the love

10 से 19 अक्टूबर तक मनाई जाएगी पुण्यतिथि, होंगे विविध आयोजन

चहनियां,चंदौली। श्री 1008 रामकिंकर दास मौनी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को श्री हनुमानगढ़ी सेवाश्रम ट्रस्ट नादी निधौरा से जुड़े और आयोजन समिति के सदस्यों ने चन्दौली की जिलाधिकारी ईशा दुहन से मुलाकात कर कार्यक्रम में जरूरी इंतजामात के बाबत पत्रक सौंपा। ट्रस्ट के प्रबंधक आलोक प्रकाश ने बताया कि मौनी महाराज का परलोक गमन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को सन 2020 में हो गया था। जिनकी दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में दस दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें संगीतमय सीताराम संकीर्तन, संगीतमय श्रीमदभागवत कथा, विचार गोष्ठी, भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए और मंदिर के प्रांगण की साफ सफाई, महिला पुरूष आरक्षियों की ड्यूटी, पानी के टैंकर की व्यवस्था, स्वचालित शौचालय और मूत्रालय, चिकित्सा कैम्प एवं आपातकालीन चिकित्सा वाहन, जिला पंचायत द्वारा बैरिकेटिंग एवं लाइट, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत आदि की व्यवस्था करने का निवेदन किया गया, जिससे इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य राकेश रौशन और नागेश यादव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.