राजस्व व जमीनी विवादों में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध करें निस्तारण-पुलिस अधीक्षक
समाधान/थाना दिवस में आये हर फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध हो निस्तारण-जिलाधिकारी।
भदोही/ -शासन के मंशानुरूप समाधान दिवस/थाना दिवस में आये हर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाये और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायत पंजिका में फरियादियों के मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज किये जाएं। शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जॉच अब फरियादियो के मोबाइल पर बात कर की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
उक्त विचार थाना भदोही में आयोजित समाधान दिवस/थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान जिलाधिकारी गौरांग राठी ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बालिकाओं/महिलाओं की शिकायतों का मौके पर जाकर प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि समाधान दिवस में आये ज्यादातर मामले राजस्व, नाली, रास्ता, जमीन, विषयक है, जिसपर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम बनाते हुए स्थलीय निरीक्षण कर संतुष्टि के साथ समाधान कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मौके का मुआयना करते समय दोनों पक्षों के व सम्मानित जनों से उपस्थिति हस्ताक्षर कराकर सामजस के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। समाधान संतुष्टिपरक न होने के कारण एक ही शिकायत स्थानीय पटल से होते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुॅचती है। जरूरी है कि समस्या को तत्काल स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण सुनिश्चित की जाए।
समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना भदोही के अन्तर्गत नवरात्रि में माँ दुर्गा पूजा पण्डाल व्यवस्थापको एवं रामलीला आयोजको से भी संवाद कर शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मिलजुल कर भाई चारे के साथ दुर्गा पूजा एवं दशहरा त्योहार मनाने की अपील की। उन्होने कहा कि त्यौहारों के दौरान कोई भी नई परम्परा कायम करने की कोशिश न की जाए। जिससे अमन-चैन में बाधा उत्पन्न होने की आशंका हो। उन्होने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या है तो जिला प्रशासन को अवश्य बताये, जिला प्रशासन आपके सम्पूर्ण सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। यदि कोई भी व्यक्ति अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा कराने वाले सदस्यगण अपने-अपने पण्डालों पर वालेण्टियर लगाकर शिफ्ट वार अनकी ड्यूटी लगायें, ताकि पूजा के दौरान पण्डालों में व्यवस्था बनाने में सहयोग कर सकें।