सोनभद्र/सिंगरौली। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को खनन क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए देश की प्रतिष्ठित अपेक्स इंडिया फाउंडेशन ने दो एक्सिलेंस अवॉर्ड देकर एक बार फिर से सम्मानित किया है |
शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित ‘एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल सेफ़्टी एंड हेल्थ कॉन्फ्रेंस’ में कंपनी को उत्कृष्ट व नवाचारी कार्यों के लिए मानव संसाधन (ह्यूमन रिसोर्स) के क्षेत्र में प्लेटिनम तथा बेहतर स्ट्रेटजी (रणनीति) के लिए गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। कंपनी की इस उपलब्धि पर एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/ संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एसएस सिन्हा ने टीम एनसीएल को हार्दिक बधाई दी है और विश्वास जताया है कि कंपनी आने वाले समय में भी राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी |एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक (कार्मिक) एस एस हसन एवं उप-प्रबंधक (कार्मिक) कौशल कुमार ने ये पुरस्कार ग्रहण किए। पूर्व में एपेक्स इंडिया चयन समिति के समक्ष कौशल कुमार व उप-प्रबंधक (कार्मिक) सुशील कुमार गौतम ने वर्चुअल माध्यम से कम्पनी की मानव संसाधन पॉलिसी, कल्याण सुविधाओं तथा कर्मियों के समग्र विकास की दिशा में किए जा रहे नवाचारी प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी रखी थी ।
एनसीएल, विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है जहां पर संविदा कर्मियों सहित 33 हज़ार से अधिक कर्मी व 1200 से अधिक भारी मशीनें तैनात हैं | देश की ऊर्जा जरूरतों के अनुरूप कंपनी के उत्पादन व प्रेषण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है | ऐसे में कम्पनी ने कर्मियों के स्वास्थ्य, खुशहाली व कौशल-विकास का ध्यान रखते हुए, सुरक्षित खनन, उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ावा देने हेतु रणनैतिक स्तर पर अनेक प्रयास किए हैं |
एनसीएल ने कर्मियों के समग्र विकास व खुशहाली के लिए प्रोजेक्ट उमंग, संविदा कर्मियों के लिए संवर्धन, महिलाओं के लिए पंख प्रसार, बच्चों के लिए आरोहण समर कैंप, कर्मियों के लिए उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण, उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मान, कार्यों के संचालन में उन्नत तकनीकी का प्रयोग, परिवार परामर्श कार्यक्रमों का आयोजन, राष्ट्रीय स्तर के अभियानों में सक्रिय भागीदारी जैसे अनेक कार्य किए हैं | गौरतलब है कि एपेक्स इंडिया फ़ाउंडेशन भारत में कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को विभिन्न माध्यमों से बढ़ावा देने वाली एक जानी-मानी गैर लाभकारी संस्था है। ‘एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल सेफ़्टी एंड हेल्थ कॉन्फ्रेंस’ में कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर देश-विदेश के जाने-माने विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिए।