बबुरी चन्दौली। बबुरी बस स्टैंड से स्टेट बैंक की तरफ कुछ महीने पहले बिछाई गई इंटरलॉकिंग अब अनियमितताओं की भेंट चढ़ गयी है | बता दे की कई दशक पहले पत्थर के खड़ंजो से बना वह मार्ग उस समय भी उतना बदहाल नहीं था, जितना अभी कुछ माह पहले बनने के बाद हो गया है ।
दशा यह है कि इंटरलॉकिंग ईंटें जगह-जगह से उखड़ कर सड़क में धस गई हैं । हनुमानगढ़ी मोहल्ले के लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी के पति बसंत लाल गुप्ता राजनीति से प्रेरित होकर विकास कार्य करा रहे हैं । कई बार इस मार्ग की नालियों पर बिछाए गए पटिया टूट कर दुर्घटनाओं का सबब बन गया लेकिन शिकायत के बावजूद ग्राम प्रधान ने बहुत दिनों तक उक्त मार्ग की मरम्मत का कार्य उलझाए रखा । कई बार शिकायत करने के बाद इंटरलॉकिंग ईंटे लगाई गई तो मुहल्ले के लोगो को उम्मीदे जगी कि अब समस्याओ से निजात मिल जाएगी ,लेकिन मरम्मत होने के कुछ ही दिन बाद सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी नालियों के ढक्कन टूटकर दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण देने लगे ।लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत के बावजूद अभी तक उन्होंने इस मार्ग को देखने तक की जहमत नहीं उठाई है । कस्बा निवासी रवि जायसवाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस कार्य में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रधान पति और सेकेट्री की मिलीभगत से हो रहे घटिया निर्माण और घोटाले की जाॅच कराते हुए इस मार्ग को अविलम्ब ठीक कराया जाय | अगर उक्त समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।