96 वर्षीय अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राममूरत यादव का आशा ट्रस्ट द्वारा किया गया सम्मान 

Spread the love

वाराणसी/ सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में अवकाश प्राप्त वयोवृद्ध शिक्षकों का उनके घर पर ही सम्मान करने के कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया . संस्था के प्रतिनिधियों ने सोमवार को राजवारी गाँव के निवासी 96 वर्षीय राम मूरत यादव के आवास पर पहुँच कर उन्हें माल्यार्पण किया तथा अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि वरिष्ठ शिक्षकों के अनुभव से सीख लेकर हम वर्तमान शिक्षा में गुणात्मक सुधार ला सकते हैं . जूनियर हाईस्कूल  धौरहरा के प्रधान अध्यापक पद से 1988 में अवकाश प्राप्त राम मूरत यादव ने बताया कि उनको पहले पोस्टिग ब्रिटिश काल में 1945 में शिक्षक के रूप में घोसिया में हुयी थी. उनके अनुसार वाराणसी जिले में इनकी उम्र के गिने चुने ही शिक्षक अभी तक जीवित हैं. वे अभी भी सुबह शाम स्थानीय बच्चों को पास बैठा कर उनसे पढने लिखने के बाबत बातचीत करते हैं और ज्ञानवर्धक कहानिया सुनाते हैं . इस अवसर पर अशोक यादव, रमेश प्रसाद, सूरज पाण्डेय आदि की उपस्थिति रही .

Leave a Reply

Your email address will not be published.