प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 80 उम्मीदवार

Spread the love

प्रथम चरण के लिए 73 पुरूष उम्मीदवार एवं 07 महिला उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, नाम वापसी के अंतिम दिन 04 उम्मीदवारों ने लिया अपना नामांकन वापस

लोकसभा क्षेत्र 1-सहारनपुर में 02, 2-कैराना में 01 तथा 6-मुरादाबाद में 01 प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया

प्रथम चरण में 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को होगा मतदान 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 20 मार्च को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई, जिसमें कुल 155 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच में 71 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए। प्रथम चरण में 30 मार्च, 2024 शनिवार को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की जानी थी, इसमें कुल 04 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। जो कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 1-सहारनपुर से 02 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, इसमें भूपेन्द्र सिंह एवं संजय हैं। इसी प्रकार 2-कैराना से 01 प्रत्याशी इसरार और 6-मुरादाबाद लोकसभा सीट से भी एक प्रत्याशी वकी रशीद ने अपना नाम वापस लिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 30 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि के पश्चात कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें 73 पुरूष उम्मीदवार और 07 महिला उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की सूची प्रारूप 7क तैयार कर सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 19 अप्रैल, 2024 दिन शुक्रवार को  मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.