धूमधाम से मनाया गया एनटीपीसी बरौनी का 7वां स्थापना दिवस

Spread the love

बेगूसराय / एनटीपीसी बरौनी में 7 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में प्रशासनिक भवन के सम्मुख जयदीप घोष, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी बरौनी) द्वारा एनटीपीसी ध्वजारोहण करने एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

समारोह में परियोजना प्रमुख ने उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि, 15 दिसंबर , 2018 को बरौनी थर्मल पावर स्टेशन का स्वामित्व बीएसपीजीसीएल द्वारा एनटीपीसी लिमिटेड को हुई थी। तब से लेकर आज तक एनटीपीसी बरौनी परियोजना कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए कामयाबी की बुलंदियाँ हासिल कर रही है।

उन्होंनें परियोजना एनटीपीसी बरौनी ने कई गौरवपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, जिनमें मुख्यतः परियोजना की विभिन्न इमारतों की छत पर 360 KW सोलर पैनल इंस्टालेशन, वित्तीय वर्ष 2024-25 में फ्लाइ ऐश उपयोगिता 118.60%, पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए जल जीवन हरियाली योजना एवं अन्य प्रयासों से एनटीपीसी बरौनी द्वारा अब तक लगभग 75,000 पौधों का आरोपण, समीपवर्ती क्षेत्र के सामुदायिक विकास के लिए निरंतर कल्याणकारी गतिविधियों का संपादन एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, खेल, दिव्यांगजन समर्थन, आपदा के दौरान राहत आदि पर केंद्रित आवश्यकतानुसार कार्यक्रमों का आयोजन शामिल हैं। तदोपरांत एनटीपीसी बरौनी स्थापना दिवस के हर्षोउल्लास में परियोजना प्रमुख के साथ सभी महाप्रबंधकगण केक काटकर एवं नीले और सफ़ेद गुब्बारे आसमान में छोड़ कर शामिल हुये।

स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमे बॉलीवुड सिंगर ममता शर्मा के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.