एनटीपीसी कहलगाँव में हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

Spread the love

भागलपुर। कहलगाँव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में 78 वां स्वतंत्रता दिवस 2024 समारोह बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ। डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम परिसर में अजय शर्मा, परियोजना प्रमुख कहलगाँव ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया । इस अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सदस्य ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।

श्री शर्मा, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव ) ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने सम्बोधन में भारत के स्वतंत्रता सेनानियोंको श्रद्धांजलि दी और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके प्रयासों को याद किया। अपने संबोधन के दौरान, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव ) ने इस वित्तीय वर्ष में एनटीपीसी द्वारा हासिल किए गए उपलब्धि पर बोलते हुए कहा कि आज एनटीपीसी देश के कुल विद्युत उत्पादन क्षमता में  76,134 MW (मेगावाट ) का योगदान कर रही है, एनटीपीसी विद्युत क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी है जो निरंतर भारत के विकास के प्रति समर्पित है। एनटीपीसी ताप विद्युत के साथ साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में देश की विकास में नई दिशा प्रदान करने हेतु सतत प्रयत्नशील है ।

  अजय शर्मा, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव ) ने बताया की भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड को इंडिया टुडे और बिजनेस स्टैंडर्ड के सहयोग से टीम मार्क्समेन द्वारा “2023-24 का सबसे पसंदीदा कार्यस्थल”(Most Preferred Workplace)  के रूप में मान्यता दी गई है। यह सम्मानित पुरस्कार कई प्रमुख क्षेत्रों में एनटीपीसी के उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचायक है, जो संगठनात्मक उद्देश्य, कर्मचारी के  विकास, मान्यता और पुरस्कार, कार्य-जीवन संतुलन, और सुरक्षा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को उजागर करता है।

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (एटीडी), यूएसए द्वारा ‘एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2024’ से सम्मानित किया गया है। एनटीपीसी लिमिटेड ने प्रतिभा विकास के क्षेत्र में उद्यम की सफलता का प्रदर्शन करने के लिए यह पुरस्कार जीता है। एनटीपीसी की संस्कृति की नींव हमेशा रचनात्मक तकनीकों के माध्यम से कर्मचारियों को संलग्न करने की रही है। एनटीपीसी एक ऐसे इकोसिस्टम का निर्माण करने में सफल रहा है, जो कर्मचारियों को उनकी कुशलता को संवर्द्धित करने के लिए सशक्त बनाता है।

परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) ने बताया  की इस वित्तीय वर्ष में कंपनी की परम्परा को बनाये रखते हुए  एनटीपीसी कहलगाँव ने न केवल रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन किया है, बल्कि सुरक्षा, पर्यावरण एवं नैगम सामाजिक दायित्व के तहत कई उपलब्धियां हासिल किया है  जिनमें प्रमुख है ; –  NTPC कहलगांव को IPS-2024 में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए व्यापार उत्कृष्टता में निरंतर सुधार के लिए पुरस्कार दी  गई। ऊर्जा और पर्यावरण फाउंडेशन द्वारा थर्मल पावर सेक्टर में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए ग्लोबल सुरक्षा और  सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार 2023 से सम्मानित;   ईईएफ ग्लोबल सेफ्टी-सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड 2023 से पूरुस्कृत,   स्वास्थ्य सेवा संवर्धन के लिए ग्रीनटेक CSR पुरस्कार,  ई-न्यूज़लेटर के लिए PRSI राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित,   दिव्यांगों के कल्याण के लिए ग्रीनटेक CSR  जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से कहलगाँव  परियोजना  को पुरुस्कृत किया गया है जो हमें गौरवान्वित करता है ।

इस अवसर पर अजय शर्मा, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव)  श्रीमति शेफाली शर्मा, अध्यक्षा ( सृष्टि समाज )  बी0 राजेन्द्र कुमार, महाप्रंधक (ओ एंड एम ), चंद्रसिस घोषदस्तीदार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ), हफिजूर रहमान मलिक, महाप्रबंधक (एफएम), प्रभात रंजन बारीक, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), सौरभ शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ सुस्मिता सिंह, सीएमओ जीवन ज्योति चिकित्सालय,   भारती नन्दन, कमांडेंट (सीआईएसएफ़), द्वारा आधिकारिक कर्तव्यों और एनटीपीसी के मूल्यों का उत्तम प्रदर्शन हेतु 06 कर्मियों को पावर एक्सेल अवार्ड से, सम्मानित किया गया है, वही स्वस्थ जीवनशैली को बनाए रखने हेतु 03 कर्मियों को हेल्थ चैम्पियन अवार्ड एवं अपने – अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु 72 कर्मियों को बीयूएच मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.