एनटीपीसी दादरी में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया

Spread the love

 जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती राधिका राव ने बाल वाटिका एवं बाल भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

गाजियाबाद।एनटीपीसी दादरी में 77वां स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि  गंपा ब्रह्माजी राव, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। तत्पश्चात राव ने सीआईएसएफ जवानों एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए श्री राव ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके त्याग और बलिदान के महत्व पर प्रकाश डाला।  राव ने एनटीपीसी लिमिटेड की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए राष्ट्र की प्रगति में इसके महत्वपूर्ण योगदान तथा दादरी पावर स्टेशन की विशिष्ट उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 

श्री राव ने अपने संबोधन में विद्युत उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण तथा राख उपयोगिता के संबंध में उठाये गये कदमों की जानकारी दी। श्री राव ने समीपवर्ती क्षेत्रों में कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों जैसे बालिका सशक्तिकरण मिशन-2023, जैसे एवं अन्य गतिविधियों का उल्लेख भी किया। मुख्य अतिथि के संबोधन के उपरांत डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बाल वाटिका, बाल भवन, सरस्वती शिशु मंदिर, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

समारोह में जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती राधिका राव, कमाण्डेट (सीआईएसएफ)  आर पी सिंह, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों सहित विद्युत नगर वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किये गये। तत्पश्चात सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत मॉक ड्रिल के अंतर्गत विभिन्न रोमांचक प्रदर्शन किये गये। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती राधिका राव ने क्रमशः बाल वाटिका एवं बाल भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.