डॉ कुबेर सिंह महाविद्यालय सहित क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में क्षेत्र में स्थित स्वर्गीय डॉक्टर कुबेर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों, विद्यालय भवनों पर ध्वजारोहण किया गया । विद्यालयों में ध्वजारोहण के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ ।

क्षेत्र के स्वर्गीय डॉक्टर कुबेर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यालय के प्रबंधक नागेश कुमार सिंह राष्ट्रीय ध्वज पर फहराया इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं  को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रेरणा से ओतप्रोत रहने को कहा और स्वतंत्रता सेनानियों के विचारों एवं जीवन गाथा को भी बतलाया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।  अहरौरा बांध जूनियर इंजीनियर नरसिंह मौर्य ने किसानों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया । प्राथमिक विद्यालय रोशनहर में ग्राम प्रधान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार त्रिपाठी सहित सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।ध्वजारोहण के पूर्व गांव में तिरंगा यात्रा एवं प्रभात फेरी भी निकली गई ।

क्षेत्र के एक्वा जंगल वाटर पार्क में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर पूरे एक्वा जंगल वाटर पार्क को राष्ट्रीय तिरंगे से सजाया गया था उसके साथ ही तिरंगे का गुब्बारा भी प्रवेश द्वार पर लगाया गया जो देखने में काफी सुंदर लग रहा था और एक्वा जंगल में आने वालों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था इस अवसर पर एक्वा जंगल के व्यवस्थापक राकेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।प्राथमिक विद्यालय छोटा मिर्जापुर में भी हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया कहां ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका  वंदना सिंह  सहित उनके अन्य सहायक उपस्थित रहे । नगर सहित आसपास के क्षेत्र में 77 वें स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व  हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया और विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.