बीआरबीसीएल में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

Spread the love

नबीनगर (औरंगाबाद): बीआरबीसीएल में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्टेडियम परिसर में  रवि प्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

समारोह को सबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी कंपनी के साथ-साथ बीआरबीसीएल परियोजना की उपलब्धियों तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर घर तिंरगा और मेरी माटी मेरा देश अभियान के साथ जुड़कर हम आज़ादी के अमृत महोत्सव से होते हुए आज़ादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं। ये हरेक भारतीय गौरवान्वित होने का विषय है। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र के चहुमुखी विकास में बीआरबीसीएल की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं सामजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मुख्य अतिथि द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बल और स्कूली बच्चों की प्लाटूनों का निरीक्षण किया गया। समारोह को और अधिक भव्य बनाते हुए श्री श्री अकादेमी स्कूल और बल भवन के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गूंज से पूरा स्टेडियम झूम उठा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकरी अधिकारी ने कर्मचारी वर्ग में मेरिटोरिस अवार्ड, व सीआईएसएफ अवार्ड आदि दिए और उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही श्री प्रकाश ने आयोजन में उपस्थित सभी कर्मचारी व उनके परिवारजन, सहयोगी संस्थाओं और परियोजना से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप में जुड़े साथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल परिसर में अयोजित समारोह में संगिनी लेडीज क्लब सहित विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, सीआईएसएफ़ के अधिकारियों एवं जवानों, एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित सोन ऊर्जा टाउनशिप और आसपास के गांव वासियों की गरिमामयी उपस्थिथि रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.