एनटीपीसी बरौनी में  हर्षो-उल्लास से मनाया 77वां  स्वतंत्रता दिवस

Spread the love

बेगूसराय। एनटीपीसी बरौनी में स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत ही हर्षो-उल्लास से टाउनशिप परिसर स्थित ग्राउन्ड में मनाया। इस पावन पर्व पर मुख्य अतिथि  राजीव खन्ना ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । उसके उपरांत स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित सभी जन को संबोधित किया।

अपने सम्बोधन में  उन्होंने, आज के दिन की  विशेषता पर जोर डालते हुए, भारतवर्ष के सभी अमर जवानों की बलिदानों एवं देश को इस पड़ाव तक पहुँचाने वाले राष्ट्र-सेवी भारतीयों को सराहा।

इसी के साथ उन्होंने , सभी उपस्थितगण के समक्ष एनटीपीसी व एनटीपीसी बरौनी की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधन के उपरांत , बरौनी थर्मल पावर स्टेशन के सीआईएसएफ द्वारा हथियार ड्रिल की  एक प्रस्तुति पेश की गई  जिसके बाद मैत्री लेडिज क्लब की महिलाओं द्वारा देशभक्ति गीत गाया  गया, शिशु कुंज के बच्चों द्वारा स्वतंत्रता सेनानीयों की झलकियाँ पेश की गई साथ ही बाल भवन के बच्चों द्वारा बहोत ही सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत की गई ।  समारोह में समस्त महाप्रबंधकगण , सीआईएसएफ के डेप्यूटी कॉमनडेंट , विभागाध्यक्ष, अनुभागाध्यक्ष, कर्मचारी एवं परिवारजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.