क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने कर्मचारियों को सुरक्षा पर “जीरो टोलरेंस” नीति पर चलने का किया आह्वान
लखनऊ। एनटीपीसी, उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण सक्सेना, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) ने ध्वजारोहण के उपरांत स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित किया।
उन्होने इस अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकमनाएं दी, तथा एनटीपीसी की स्थापना के पश्चात से देश के विकास में एनटीपीसी द्वारा किए गए योगदान की चर्चा की। एनटीपीसी द्वारा देश की उन्नति में लगातार ऊर्जा आपूर्ति कर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। आज एनटीपीसी की कुल संस्थापित क्षमता 73,024 मेगावाट हो गई है। इसी क्रम में क्षे0 का0 नि0 ने उत्तरी क्षेत्र की परियोजनाओं की उपलब्धियों को उपस्थित कर्मचारियों से साझा किया तथा सुरक्षा नियमों का पालन करने का भी संदेश दिया तथा सभी कर्मचारियों को सुरक्षा पर “जीरो टोलरेंस” नीति पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में, सभी कर्मचारियों को “मेरी माती मेरा देश” अभियान के तहत “पंच प्रण प्रतिज्ञा” दिलाई गई। साथ ही विगत माह स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक द्वारा पुरस्कार दिया गया। इसी के साथ ही उत्तरा क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता का पुरस्कार अध्यक्षा- उत्तरा क्लब द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर रंग, बिरंगे गुब्बारे को समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारियो एवं बच्चों द्वारा नीले आसमान में छोड़ कर हर्ष प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मिलन कुमार, महाप्रबंधक (ओ एस) डी0 मण्डल, महाप्रबंधक (टी एस) एच0 एस0 चौहान, अध्यक्षा उत्तरा क्लब एवं कमिटी मेम्बर्स तथा वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।