एनटीपीसी मौदा में मनाया गया 77वा स्वतंत्रता दिवस

Spread the love

नागपुर। एनटीपीसी मौदा में १५ अगस्त 2023 को 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।  ए के मनोहर, परियोजना प्रमुख ने छत्रपति शिवाजी स्टेडीयम में तिरंगा फहराया और सभा को सम्बोधित करे हुए एनटीपीसी की सालाना उपलब्धियों से अवगत कराया और कहा कि एनटीपीसी मौदा एक परिवार के तरह है जो टीमवर्क से नई उचाईया छुएगा। इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और नागपुर डिस्ट्रिक्ट गार्ड बोर्ड की टुकड़ियों का  मनोहर ने निरीक्षण किया ।

भवंस एनटीपीसी विद्या मंदिर स्कूल और बाल भवन के बच्चो द्वारा देश के प्रसिद्ध फोक डांस और वीर शहीदों और फौजियों को एक नृत्य नाटिका के माध्यम से श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। इस समारोह में दसवीं और बारव्ही बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही एनटीपीसी के उत्कृष्ट कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के श्रेष्ठ जवानो को भी पुरस्कार दिया गया। 

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी द्वारा आस पास के गाँवों में झंडो का वितरण किया गया ताकि वे सभी को अपने परिसर में ध्वजारोहण करने की अपील कर सके और भारत सरकार की इस अनोखी पहल को और भी सफल बना सके। माननीय प्रधान मंत्री द्वारा जारी अभियान मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत नगर पंचायत के सहयोग से एनटीपीसी द्वारा मौदा तालुका के वीरो का सत्कार किया गया और शीलफलकम का उद्घाटन भी किया गया। एनटीपीसी मौदा ने अपने उत्कर्ष नगर परिसर में समृद्धि महिला समिति के सौजन्य से अमृत वाटिका का निर्माण करने के लिए 75 औषधीय पौधे भी लगाए।

कार्यक्रम के दौरान  ए के बारी, मुख्या महाप्रबंधक (परियोजना एवं एफ जी डी ), हरेकृष्ण जेना, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईंधन प्रबंधन),  मनीष खेत्रपाल, महाप्रबंधक (प्रचालन), ए के जाडली, महाप्रबंधक (मा सं सी ओ ई),  चंद्रमौली एस जंगबहादुर, महाप्रबंधक (मा सं सी ओ ई),  मनीष निपाने, डी सी (सी आई एस एफ ),  एस आर साहू, मानव संसाधन प्रमुख, एवं एनटीपीसी मौदा के वरिष्ठ अधिकारीगण, उत्कर्ष नगर के रहवासी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.