अहरौरा, मिर्जापुर / नगर पालिका क्षेत्र अहरौरा के अहरी मोहल्ले के पास स्थित गुरूद्वारा में गुरू तेग बहादुर सिंह का 76 वा प्रकाश उत्सव परम्परा गत ढंग से हर्षोल्लास पूर्वक सोमवार को मनाया गया।
और शाम को शोभा यात्रा निकाली गई।
बताया जाता हैं की गुरू तेग बहादुर सिंह संवत 1722 आनन्दपुर साहिब से तीर्थ यात्रा पर निकले थे और इलाहाबाद, विंध्याचल, चुनार, पटीहटा होते हुए अहरौरा पहुंचे और यहां काफी समय बिताया तथा संवत 1723 को अपना वर्षगांठ मनाया था।
यहां स्थित गुरू तेग बहादुर सिंह के गुरू द्वारा में पिछले 76 वर्षों से प्रकाश उत्सव परम्परा गत ढंग से मनाया जाता हैं।
सोमवार को गुरूद्वारा में सबद कीर्तन के बाद लोगों ने लंगर छका इसके बाद शाम को शोभा यात्रा निकाली गई जो गुरुद्वारा से निकल कर चौक बाजार, खरंजा, पांडेय जी दक्षिणी फाटक से होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंचेगा।
इस अवसर पर आगे आगे श्रद्धालु ट्रैक्टर में लगी पानी टंकी से गिर रहे पानी से सड़क पर झाडू लगा रहे थे तो उसके पीछे पंच प्यारे एव शोभा यात्रा चल रही थी।
इस अवसर पर सरदार सतपाल सिंह सोढ़ी, सरदार अनमोल सिंह, सरदार मान सिंह, संतोष सिंह , परमजीत सिंह, कमला सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।