एनटीपीसी रिहंद में 7 दिवसीय रिहंद खेल महोत्सव 2023 का किया गया शुभारंभ

Spread the love

“खेलगा भारत, जीतेगा भारत” के विषय पर रिहंद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन

बीजपुर एनटीपीसी रिहंद में 7 दिवसीय रिहंद खेल महोत्सव का भव्यशुभारंभ दिनांक 12.12.2023 को सोनशक्ति स्टेडियम में किया गया।रिहंद खेल महोत्सव का आयोजन “खेलगा भारत, जीतेगा भारत” के विषय पर किया जा रहा है।कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), प्रवीण सक्सेना द्वारा एमएस टीम्स के माध्यम से, विशिष्ट अतिथि, परियोजना प्रमुख (रिहंद)श्री पंकज मेदीरत्ता और अध्यक्षा वर्तिका महिला समिति श्रीमती अनीता मेदीरत्ता की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। रिहंद खेल महोत्सव के आगाज़ के उपलक्ष्य में आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे और पटाखे छोड़े गए। इसी कड़ी में एनटीपीसी परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय, सैंट जोसफ, डीएवी विद्यालयों के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गयी।

इस भव्य खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना है। ग्रामीण युवाओं के भीतर खेलों और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देना है। रिहंद खेल महोत्सव 2023 में पारंपरिक और लोकप्रिय ग्रामीण खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे तीरंदाजी, कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, लॉन्गजंपआदि शामिल हैं।

एनटीपीसी रिहंद केनैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत ऐसेकार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि प्रवीण सक्सेना ने कहा कि एनटीपीसी रिहंद की ये पहल उल्लेखनीय और सराहनीय कदम है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों एवं युवाओं को एक मंच प्रदान किया जा रहा है जिसके माध्यम से  वे अपना हुनर दिखा सकें। साथ ही उन्होने कहा कि एनटीपीसी कि दूसरी परियोजनाओं को भी इससे प्रेरित होकर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि पूरे भारतवर्ष में और भी ग्रामीण बच्चे एवं युवा लाभान्वित हो सकें।

सभा को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख (रिहंद) मेदीरत्ता ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि रिहंद खेल महोत्सव हमारे ग्रामीण बच्चों एवं युवाओं को एक सुनहरा मौका प्रदान कर रहा है जिससे वो अपने हुनर को निखार सकेंगे और खेलों में भारत का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लहरा सकेंगे। भारत सरकार की खेलो इंडिया की प्रशंसनीय पहल के अनुरूप, यह आयोजन न केवल ग्रामीण प्रतिभा को प्रदर्शित करता है, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेल के प्रतिजागरूक और प्रेरित करता है। अतः यह पहल जनसमुदाय  के भीतर समग्र विकास को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी रिहंद की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.