सोनभद्र/सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में दिसंबर माह के अंत में 5 अधिकारी और 64 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए । सेवानिवृत्त कर्मियों में एनसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक सामग्री प्रबंध/ एचआरडी श्री दिनेश मिश्रा , कार्यालय अधीक्षक श्री देवलास यादव एवं वरिष्ठ वार्ड बॉय श्री रमेश कुमार शामिल रहे । इसी माह में झिंगुरदा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र राय भी सेवा निवृत्त हुए ।
एनसीएल मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में एनसीएल के सीएमडी,एनसीएल भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) जितेंद्र मलिक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीएमडी,एनसीएल भोला सिंह ने कहा कि सेवनिवृत्ति एक प्रक्रिया है जिससे सभी कर्मी अपने जीवन में गुजरते हैं । श्री सिंह ने कर्मियों के कार्यकाल की उपलब्धियों और कंपनी के विकास में उनके अहम योगदान को याद किया । श्री सिंह ने मानव संसाधन विभाग में बहुमूल्य योगदान तथा एमडीआई के माध्यम से कर्मियों के तकनीकी कौशल को तराशने के लिए दिनेश मिश्रा के योगदान की सराहना की । उन्होंने सभी सेवानिवृत्त साथियों तथा उनके परिवार के स्वस्थ व सुखद भविष्य की कामना की ।इस दौरान निदेशक(तकनीकी/संचालन), एनसीएल डॉ अनिंद्य सिन्हा ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके लंबे सेवाकाल के लिए धन्यवाद दिया और उनके सपरिवार सुखद जीवन की कामना की । डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि दिनेश मिश्रा बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और बतौर महाप्रबंधक(एचआरडी) उनके कार्यकाल में प्रशिक्षण एवं विकास को नई दिशा मिली है । इस दौरान निदेशक (कार्मिक),एनसीएल मनीष कुमार ने सभी सेवानिवृत्त साथियों को लंबे समय तक कंपनी कि सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया और कंपनी के उत्कर्ष में उनके अहम योगदान का जिक्र किया । कुमार ने सेवानिवृत्ति के पश्चात सभी साथियों को कंपनी की ओर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर उपस्थित निदेशक (वित्त),एनसीएल रजनीश नारायण ने सभी सेवा निवृत्त कर्मियों की क्षमताओं व कंपनी के विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला और जीवन की दूसरी पारी में उनके सपरिवार बेहतर स्वास्थ्य व खुशहाली की कामना की । कार्यक्रम के दौरान निदेशक(तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक ने सभी सेवानिवृत्त साथियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और उनके सुखमय भविष्य की कामना की । गौरतलब है कि दिसंबर माह में माह में अमलोरी क्षेत्र से आठ , ब्लॉक-बी क्षेत्र से एक, बीना क्षेत्र से एक, केंद्रीय कर्मशाला, जयंत से पांच , दूधिचुआ क्षेत्र से नौ, जयंत क्षेत्र से छः, झिंगुरदा क्षेत्र से दो, खड़िया क्षेत्र से 11 , निगाही क्षेत्र से 14, ककरी से सात, कृष्णशिला से दो कर्मी सेवा निवृत्त हुए हैं । एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में भी सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।