भारतीय मजदूर संघ का 68वा स्थापना दिवस मनाया गया

Spread the love

रेणुकूट ।स्थानीय अल्युमुनियम कर्मचारी यूनियन के कार्यालय पर 23 जुलाई को यूनियन के महामंत्री नीलेश सिंह के नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ का 68वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महामंत्री एवं उपस्थित पदाधिकारी, सदस्यों द्वारा भारत माता व दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया । महामंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि 23 जुलाई 1955 को प्रसिद्ध श्रमिक नेता स्वर्गीय दत्तोपंत ठेंगड़ी के नेतृत्व में संघ की स्थापना मध्‍य प्रदेश के भोपाल में की गई थी। उस समय देश में चार प्रमुख केंद्रीय श्रमिक संगठन एटक, इंटक एचएमएस, और यूटीयूसी का श्रमिक बहुल क्षेत्र में दबदबा था। कोयला, इस्पात, बैंक, बीमा, रेल आदि सरकारी उपक्रम के क्षेत्रों में इन्हीं की तूती बोलती थी। ऐसे में भारतीय मजदूर संघ ने बिना किसी प्रवाह के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कहा कि वर्ष 1989 का दौर भारतीय मजदूर संघ के लिए अविस्मरणीय रहा। वर्ष 1955 से 1989 तक 34 वर्षों में ही सभी केंद्रीय श्रम संगठनों को पीछे छोड़ते हुए अपने काम के बल पर पहली बार भारतीय मजदूर संघ देश का नंबर एक श्रमिक संगठन बन गया। कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े नहीं रहने के बावजूद हमेशा स्वदेशी विचारधारा को अपनाया। साथ ही राष्ट्र, उद्योग और मजदूर हित को सर्वोपरि मानकर जो अपना सफर शुरू किया तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज यह संगठन शून्य से शिखर तक पहुंच चुका है। कार्यक्रम में बृजेश सिंह, जितेंद्र, गणेश पांडे, अजीत, राजेंद्र प्रसाद व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.