बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद के 41 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 04-02-2024 से 09-02-2024 तक रिहंद महोत्सव 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की कड़ी में 04 फरवरी से 05 फरवरी 2024 तक आनंद मेले का आयोजन “सशक्त नारी, सशक्त भारत” विषय पर किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के झूले, व्यंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
तत्पश्चात 6 फरवरी से 8 फरवरी जनजातीय उत्सव 2.0 का आयोजन “विकसित जनजाति, विकसित भारत” विषय पर किया जाएगा जो विशेष रूप से स्वदेशी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए किया जा रहा है। जनजाति संस्कृति के संरक्षण और उनकी कला को बढ़ावा देने हेतु लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान उत्तर प्रदेश के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनजातीय शिल्पकला जैसे बांस, जूट, लाख, तुम्बा,आदि का प्रदर्शन किया जाएगा जो पुरातन सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है।
इसके अतिरिक्त जनजातीय नृत्यकला जैसे सिद्धि धमाल, चेराब, गोटी पुआ, पंडवानी गायन, कथक , याक छम, बकरवाल, पंथिनृत्य, कावड़ी, कच्ची घोड़ी, भजन गायन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में यह उत्सव बहुत सहायक होगा।
अंत में 09 फरवरी को एनटीपीसी रिहंद परियोजना, उत्तर प्रदेश के विशालतम विद्युत संयंत्र के 42वें रिहंद स्थापना दिवस के अवसर पर संगीत संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।