ईसीएल द्वारा मनाया गया सीआईएसएफ़ का 54वां स्थापना दिवस 

Spread the love

आसनसोल। शुक्रवार को, सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर, सीआईएसएफ यूनिट ईसीएल शीतलपुर में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अंबिका प्रसाद पंडा की उक्त समारोह मे गरिमामयी उपस्थित रही । कार्यक्रम में उनके साथ ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं, निदेशक(तकनीकी)संचालन श्री नीलाद्रि राय एवं ईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी  मुकेश कुमार मिश्रा एवं सीआईएसएफ़ व ईसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे । 

यूनिट कमांडर तुषार डी. सखारे, सीनियर कमांडेंट सीआईएसएफ यूनिट ईसीएल शीतलपुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उक्त समारोह में सर्वप्रथम परेड का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि  अंबिका प्रसाद पंडा द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया एवं परेड की सलामी ली गयी, तथा इसके उपरांत सीआईएसएफ़ यूनिट के द्वारा, बल के न्यूनतम उपयोग के विषय पर रिफ्लेक्स शूटिंग और मॉब ऑपरेशन रॉयट ड्रिल (एमओआरडी) का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि  अंबिका प्रसाद पंडा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे सीआईएसएफ़ की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सीआईएसएफ़ के द्वारा ईसीएल की सुरक्षा व राष्ट्र निर्माण मे दिये गए योगदान को सराहा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.