52 साल के मराठी एक्टर प्रदीप पटवर्धन का हार्ट अटैक से हुआ निधन

Spread the love

गिरगांव स्थित घर पर ली अंतिम सांस

पॉपुलर मराठी एक्टर प्रदीप पटवर्धन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने 52 साल की उम्र में अपने गिरगांव स्थित घर में अंतिम सांस ली। प्रदीप के निधन की खबर सुन महाराष्ट के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है। मुख्‍यमंत्री शिंदे ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- प्रदीप पटवर्धन एवरग्रीन एक्टर थे और उन्होंने मराठी सिनेमा में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर राज किया था। उनका निधन दुखद है। उनका जाने मराठी कला जगत ने एक महान कलाकार खो दिया।

प्रदीप का जन्म 1970 में हुआ था, उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौख था। वह कॉलेज के दिनों में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह प्रोफेशनल थिएटर ग्रुप से जुडें, जहां उन्हें फिल्म में भी काम करने का मौका मिला। शुरुआती दिनों में वह बैंक की नौकरी करते थे और नाटक की रिहर्सल के लिए छुट्टी लेकर जाते थे। उन्होंने मराठी थिएटर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

प्रदीप ने ‘मोरूची मावाशी’ नाटक में उनके रोल को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। इस रोल उन्होंने दर्शकों के मन में घर बना लिया था। ‘नवरा माजा नवसाचा’, ‘लवू का लाठ’ जैसे कई मराठी फिल्मों में भी उन्होंने यादगार रोल कर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। 2019 में प्रदीप पटवर्धन को अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.