एनसीएल में धूम-धाम से मनाया गया कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में शुक्रवार को होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एनसीएल के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक)  मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन)  जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना)  सुनील प्रसाद सिंह ने मुख्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रम शहीदों को नमन किया। इस दौरान एनसीएल के श्रमिक संघ के जेसीसी सदस्यगण, सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से  लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से  अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई महासचिव  सर्वेश सिंह, एनसीएल के सभी विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी उपस्थित रहे।

कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस पर एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीएल के सीएमडी  बी. साईराम ने सभी कर्मियों और हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोल इंडिया इस वर्ष अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती मना रहा है । कोल इंडिया ने अपनी 50 वर्ष की गौरवशाली यात्रा के दौरान कई गुना प्रगति की है। उन्होंने कोल इंडिया को भारत सरकार के सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में से एक बताते हुए कहा कि इसका हिस्सा होने पर हम सभी को गर्व होना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने एनसीएल कर्मियों से आगामी समय में उत्पादन लक्ष्यों को हासिल करने का आह्वान किया। साथ ही टीम एनसीएल पर भरोसा जताते हुए कहा कि एनसीएल हर साल की तरह इस साल भी अपने लक्ष्यों से बेहतर प्रदर्शन करेगी।एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।कोल इंडिया स्तर पर स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम कोलकाता स्थित मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में एनसीएल को कॉर्पोरेट स्तर व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोल इंडिया विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है, जो अपने कोयला उत्पादन से देश की ऊर्जा आपूर्ति में अहम योगदान देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.