मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम के तहत 50 हज़ार फलदार पौधे वितरित

Spread the love

सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत परियोजना प्रमुख के मार्गदर्शन में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा समर्पण संस्थान”, चपकी द्वारा जिले के किसानों/ आदिवासियों को 50 हज़ार फलदार पौधे वितरित किया गया।

इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से हरियाली को बढ़ाने एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से कुपोषण को दूर करने में वरदान साबित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में माननीय सांसद महोदय राम शकल जी  (सांसद राज्य सभा), विशिष्ट अतिथि के रुप में परियोजना प्रमुख माननीय राजीव अकोटकर, एनटीपीसी सिंगरौली, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) एल के बेहेरा, एनटीपीसी सिंगरौली, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सिद्धार्थ मण्डल, एनटीपीसी सिंगरौली, जिला वन अधिकारी महोदय एवं अन्य अधिकारी गण के साथ एनटीपीसी सिंगरौली की सीएसआर टीम भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.