जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न
भदोही / जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं प्रदूषण नियंत्रण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला उद्योग बंधु की बैठक में विभिन्न आयामों पर उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक ने अद्यतन जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
उद्यमियों द्वारा रैमलपुर गांव में लाइट की सुचारु व्यवस्था उपलब्ध कराने पर बल दिया गया। पिपरी गांव की खराब सड़क को बनाए जाने हेतु ध्यान आकृष्ट कराया गया ,जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ भदोही को नाली के पानी निकासी हेतु सुचार व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उद्यमियों ने अक्टूबर में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला के दृष्टिगत लिप्पन तिराहे से फत्तूपुर रोड तक एवं फूलन देवी तिराहे से रेलवे स्टेशन रोड की सड़क मरम्मत कराए जाने व नाला बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। निवेशको द्वारा उठाए गए खमरिया माधो सिंह रोड को बनवाए जाने हेतु जिलाधिकारी ने दो माह में सड़क निर्माण करने का निर्देश दिया। रजपुरा फेस 1व 2 में अधिकांश स्ट्रीट लाइट फ्यूज हो जाने के मामले पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जलकल जेई को निर्देश दिया कि आज रात में स्थलीय भ्रमण कर फ्यूज स्ट्रीट लाइट व लाइटों की आवश्यकता विषयक आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
महफूज अहमद मर्यादपट्टी के भूमि की पैमाईश एवं कब्जा हेतु उप जिलाधिकारी भदोही को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि राजस्व टीम द्वारा जल्द ही भूमि का सीमांकन कराकर निस्तारण किया जाए। संजय कुमार मौर्य प्रोपराइटर सी.एल इंटरनेशनल गोपपुर गोपीगंज द्वारा अवगत कराया गया कि गोपपुर मेन सड़क से कंपनी तक चकरोड पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसके कारण मुख्य सड़क से इकाई तक वाहनों के आवागमन की सुविधा होती है। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। मेसर्स मैंब वूलेंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रियाजुल हसनैन अंसारी के ग्राम सभा पुरे मुड़िया तहसील औराई में जमीन संबंधित विवाद को जिलाधिकारी ने एसडीएम औराई को समाधान करने हेतु निर्देशित किया।
निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित 20 प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अविलंब प्रकरण निस्तारित करें। उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय मेला का आयोजन 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है जिसमें जनपद भदोही से कम से कम 50 निर्यातक इकाइयों द्वारा प्रतिभाग किये जाने विषयक बिंदु पर चर्चा किया गया। बैठक में उद्यमियों द्वारा बताए गए अन्य समस्याओं व सुझाव, बिंदुओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुनकर ससमय सीमा में निस्तारण करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक व जनपद के उद्यमी, निवेशक ,व्यापारीगण आदि उपस्थित रहे।