एनटीपीसी बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में एनटीपीसी लिमिटेड का 49 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

Spread the love

बेगूसराय।एनटीपीसी बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में सात नवंबर  को एनटीपीसी लिमिटेड के 49 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया ।  राजीव खन्ना , परियोजना प्रमुख (बरौनी) ने स्टेज-2 स्थित प्रशासनिक भवन परिसर में एनटीपीसी ध्वज फहराते हुए उपस्थित कर्मचारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी । एनटीपीसी ध्वजारोहण के साथ ही एनटीपीसी कर्मियों ने एनटीपीसी गीत ‘‘अंधकार की घोर निशा में ज्योति किरण बनकर हम छाये’’ सुस्वर गाया साथ ही अपने संस्थान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एनटीपीसी लिमिटेड को ‘‘भारत की शक्ति ’’ बनाने हेतु संकल्प लिया ।   परियोजना प्रमुख (बरौनी) ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी की स्थापना सात नवम्बर 1975 को राष्ट्र को निर्बाध और सुनिश्चित बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हुई थी । आज एनटीपीसी विगत 49 वर्षों में अधिक सशक्त हुई है तथा यह विद्युत क्षेत्र में वैश्विक रूप से बिजली उत्पादन व्यवसाय की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में उपस्थिति के साथ खुद को प्रमुख विद्युत कंपनी के रूप में स्थापित किया है। एनटीपीसी समूह ने अपनी निर्बाध बिजली उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण- हितैसी ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति की ओर भी अग्रसर है। परियोजना प्रमुख (बरौनी) ने बताया कि आज एनटीपीसी लिमिटेड की कुल संस्थापित क्षमता संयुक्त उपक्रम सहित 73,874, (मेगावॉट) के साथ विश्व की सबसे बड़ी और सर्वोत्तम विद्युत उत्पादक कंपनी बनने की ओर अग्रसर है । कंपनी ने वर्ष 2032 तक 130 गीगावॉट की स्थापित विद्युत् क्षमता उत्पादन करने का लक्ष्य स्थापित किया है ।  इस कार्यक्रम में अपने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पावर एक्सेल, वर्ष का कर्मचारी (, वर्ष का विभागीय कर्मचारी और मानवीयता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एनटीपीसी के 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में औपचारिक केक काटने और गुब्बारा छोड़ने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में एनटीपीसी कर्मचारियों, सीआईएसएफ़ व एसोसिएट्स उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.