कर्नाटक के 4 पर्वतरोहियों की उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से मौत हो गई। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी द्वारा बुद्धवार को यह जानकारी प्रदान की गयी। राजस्व विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि महेश ने बताया कि उत्तराखंड के सहस्रताल में फंसे 19 पर्वतरोहियों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया लेकिन इस दौरान 4 पर्वतरोहियों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उनके मुताबिक, गढ़वाल के जिलाधिकारी बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। महेश ने बताया कि भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को भी इस काम में लगा दिया गया है।