प्रलोभन और भय दिखाकर धर्म परिवर्तन कराने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार 

Spread the love

 अन्धविश्वास का भय दिखाकर कराते थे ईसाई धर्म अपनाने को प्रेरित  

 बबुरी, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन हेतु धन का प्रलोभन देकर, भय एवं अंधविश्वास का उपयोग कर लोगों को बहकाने वाले ईसाई धर्म अपनाने की प्रेरणा देने वाले अभियुक्तों को बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्नवासीपुर से गिरफ्तार किया गया ।जिनके कब्जे से धन वितरण रजिस्टर व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया, जिससे संगठित रूप से धन के प्रलोभन में धर्मपरिवर्तन करवाया जाना पाया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *मु0अ0सं0 133/2024 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 थाना बबुरी जनपद चन्दौली पर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।

अभियुक्तों में लालबहादुर पुत्र स्व0 रामरेखा राम निवासी ग्राम खझरा थाना इलिया जिला चन्दौली उम्र 50 वर्ष, फूलचन्द पुत्र नदईराम निवासी ग्राम मतेयू थाना सुरियावां जिला भदोही उम्र 54 वर्ष, मगरु राम पुत्र स्व0 बचाऊ राम निवासी पुर्नवासीपुरा बबुरी थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 35 वर्ष,  शिव पूजन राम पुत्र स्व0 लोकाराम निवासी पतेरी थाना चाँद कैमूर भभुआ बिहार हैं जिनसे धन वितरण रजिस्टर व अन्य दस्तावेज; परिवर्तित व्यक्तियों का ब्योरा मासिक रिपोर्ट प्रारूप में बरामद किया गया है। गिरफ्तारी करने वालों में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर पाण्डेय थाना बबुरी सहित टीम में उ0नि0 प्रमोद कुमार शुक्ला , उ0नि0 अवधेश नारायण , उ0नि0 मु0 असलम शाह , हे0का0 शिव प्रकाश मौर्या , का0 अजीत चौहान  , म0का0 नन्दिनी तिवारी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.