विशाल स्वास्थ्य मेला में 386 मरीजों की हुई जांच

Spread the love

मुगलसराय। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के अवसर पे सेवा सामाजिक संस्था एवम नेशनल इंटीग्रेटेड  मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) के सयुक्त तत्वाधान में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले नगर के गुरुद्वारा गुरुसभा में विशाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल जी ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. वाई.के.राय (सी एम ओ), डॉ. आर बी शरण (अपर मुख्य चिकित्सा धिकारी), डॉ. यस एन पाण्डेय(सँयुक्त सचिव नीमा सेंट्रल), डॉ. यस के पाठक, सन्तोष खरवार थे। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष समाज सेवी सतीश जिन्दल एवं गुरुद्वारा प्रबंधक एवम सचिव महेंद्र सिंह ने किया। स्मृति चिन्ह नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. ओ.पी. सिंह ने दिया। शिविर में 386 लोगों को निःशुल्क परामर्श एवम दवा दिया गया। निःशुल्क शुगर पी एफ़ टी ब्लड की जांच भी हुई। इस शिविर में एपेक्स हॉस्पिटल की डॉ. अनुपमा सिंह के नेतृत्व में बारह सुपर स्पेसलिस्ट चिकित्सक थे जिनमे प्रमुख रूपसे डॉ. अलंकार तिवारी, डॉ. सौम्या, डॉ. निशांत, डॉ. दीपक, डॉ. नेहा, डॉ. चेतन्य साह दंतरोग विशेषज्, डॉ. ए एम सिंह इत्यादि लोग थे।

ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध चेस्ट स्पेसलिस्ट डॉ.एस के पाठक, डॉ.स्वप्निल पाठक ने चेस्ट से सम्बंधित रोगियों की जांचपड़ताल की। डॉ. यस के पाठक ने कहा कि मौसम बदलने पर हवा में संक्रमण बढ़ जाता है और हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसीलिए किसी भी तरह का संक्रमण हमें आसानी से अपनी गिरफ्त में ले लेता है। आंखों में जलन होना या बार-बार पानी आना। नाक बहना, छींकें आना, सांस लेने में तकलीफ होना, खुजली होना, दाने निकलना जैसी एलर्जी मौसम बदलने से हो जाती हैं। चिकित्सको का स्वागत सरदार नरेंद्र पाल सिंह, आलोक सिंह, आशाराम यादव ने किया। चिकित्सको में डॉ.सी बी सिंह, डॉ.संतोष शर्मा, डॉ.सुनील सिंह, डॉ.मनोज सिंह, डॉ. अरविंद पाण्डेय, डॉ. रमेश उपाध्याय, डॉ. सत्यपाल यादब, डॉ. हुजैफा, डॉ. मुमताज, डॉ. सी एन तिवारी इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.