एनसीएल से मई माह में सेवानिवृत्त हुए 38 कर्मी,मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में हुआ अभिनंदन समारोह

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से  मई माह के अंत में  7 अधिकारियों  व 31 कर्मचारियों सहित कुल 38 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त कर्मियों में जे. बी. बाबा, मुख्यप्रबन्धक (खनन), अवनीश कुमार ओझा, कार्यालय अधीक्षक, सामग्री प्रबन्धन विभाग, आनन्द कुमार सिंह, लेखाकार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक कार्यालय, सुदामा राम, सफाई कर्मचारी, प्रशासन विभाग शामिल रहे।  एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी /संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना ) जितेन्द्र मलिक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीएल के निदेशक (तकनीकी /संचालन)  ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के कंपनी की तरक्की में योगदान को सराहा व आने वाले समय में आनंदमय व खुशमय रहकर जीवन व्यतीत करने को कहा । साथ ही सभी कर्मियों को नई पारी की शुभकामनायें भी दी।  
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) जितेन्द्र मलिक ने कहा कि सेवानिवृत्ति, नौकरी करने वाले लोगो का एक पड़ाव है।  उन्होने कहा कि सभी कर्मियों ने अपने अथक प्रयास एवं  सहयोग कंपनी को आगे से  कंपनी को आगे बढ़ाया है । उन्होने सेवानिवृत्त कर्मियों को कंपनी में सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया व कामना की कि आने वाला जीवन सुखमय बीते । कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हुए कर्मियों ने अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया । साथ ही उपास्थित कर्मियों ने भी सेवानिवृत्त कर्मियों से जुड़े अपने संस्मरण साझा किये।  गौरतलब है कि बुधवार को एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.