विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्रों में गुरूवार को 37 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

Spread the love

अब तक कुल 71 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 09 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उप निर्वाचन 2024 के तहत 24 अक्टूबर 2024 को 09 विधानसभा क्षेत्रों में 37 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार अब तक कुल 71 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गये। उन्होंने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2024 निर्धारित है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच तथा 30 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। विधानसभा के 09 उप निर्वाचन क्षेत्रों में 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा।

16-मीरापुर (मुज़फ्फरनगर) विधानसभा के लिए 06 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 17 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है।

29-कुदंरकी (मुरादाबाद) विधानसभा के लिए 05 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है।

56-गाजियाबाद (गाजियाबाद) विधानसभा के लिए 04 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है।

71-खैर (अ.जा.) (अलीगढ़) विधानसभा के लिए 02 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया।

110- करहल (मैनपुरी) विधानसभा के लिए 02 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है।

213-सीसामऊ (कानपुर नगर) विधानसभा के लिए 02 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है।

256-फूलपुर (प्रयागराज) विधानसभा के लिए 09 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है।

277-कटेहरी (अम्बेड़कर नगर) विधानसभा के लिए 03 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है।

397-मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा के लिए 04 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 09 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.