सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा सिंगरौली, मध्यप्रदेश में छःनवंबर से सात नवंबर .2022 को किया गया, जिसमें सीआईएल की अनुषंगी कंपनियों के अलावा एससीसीएल से करीब तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
ईसीएल के कुल 42 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों की प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न वर्गों में पुरस्कार प्राप्त किए। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को समस्त प्रतियोगिताओं में मिले अंकों के आधार पर प्रथम स्थान के साथ विजेता घोषित किया गया। मेजबान नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने मीट में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली, मध्यप्रदेश के निगाही स्टेडियम में आयोजित इस एथलेटिक मीट के समापन समारोह में श्री विनय रंजन, निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक सम्बंध), सीआईएल, उपस्थित हुए और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया ।