*वाराणसी की पुरुष एवम महिला टीम आज कानपुर रवाना *
वाराणसी, । 28 वीं उत्तर प्रदेश सीनियर राज्य कैरम चैंपियनशिप कल कानपुर आयोजन आगामी 6 से 9 जुलाई तक * कानपुर शहर के बारात साला शीशा मऊ चौराहा* में शुरू होगी जो 9 जुलाई तक चलेगी । जिसमें मेजबान कानपुर और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से सम्बध्द इकाईयों की लगभग 30 अन्य जिलों की टीम हिस्सा लें नेवके लिये कानपुर पंहुच रही हैं । *उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के नेतृत्व में आयोजित होने वाली इस 28वीं सीनियर राज्य कैरम चैंपियनशिप 2024=25 की मेजवानी का दायित्व कानपुर कैरम एसोसिएशन निभा रहा है ।
इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वाराणसी कैरम एसोसिएशन की भी पांच सदस्य पुरुष टीम और 12 सदस्य महिला टीम भी कानपुर के लिये आज प्रस्थान कर गयी । टीम के साथ इंटरनेशनल अंपायर रमेश वर्मा और नेशनल अंपायर अशोक सिंह, चीफ रेफरी सरदार रणवीर सिंह भी आज कानपुर पहुंच रहे हैं ।