वाराणसी/ ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित 27 वें आल इन्डिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए डबल्स के मुकाबले में महिला वर्ग की तीन जोड़ियां सेमी फाइनल में प्रवेश कर गई
जिसमें पीएसपीवी की रश्मि कुमारी व यश इलावजकी की जोडी ने,डी एस सी बी की देवाजनी तामुली और रोजिना गोडाड की जोडी को 25=,5=25=05 से , केसर निर्गुण और समृद्धि महाराष्ट्र की जोड़ी ने जे 0आई0 एस0 एल0 कि नीलम घोटके और पीएस भट्टी की जोड़ी को 14=16 2=21 23 =18 से , पीएसपीबी की काजल कुमारी एवं ई मित्रा की जोडी ने सी0 सी 0यस0 सी 0यस 0वी0 की नागाज्योती एवं आर विनीता की जोड़ी को 8 =17, 18= 10 एवं 24=8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया । वहीं महिला और पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले के अन्तर्गत आज खेले गए पुरुष वर्ग के एक मुकाबले में
रिजर्व बैंक के प्रशांत मोरे ने मणिपुर के यस हीरो जीत सिंह को 25=21 25=6 से ,आंध्रा के भास्कर प्रसाद ने पंजाब के मोहम्मद समीर को 4=22 16=13 25=13 से विदर्भा के नीलेश आर जंभुलकर ने डिफेंस अकाउंट्स के एस0 गावस्कर को 22=6 20=18 से, एयर इंडिया के जैद मोहम्मद ने वीके सिंह आसाम को 25=4 25=6 से , एयरपोर्ट अथारिटी के अब्दुल आरिफ ने कैग के राजू भैसारे को 25=9 25= 11 से, रिजर्व बैंक आफ इंडिया के वी वाघमारे ने कर्नाटक के अरुण कुमार यश को 14 =5= 6 =15 25 =16 से, जीवन बीमा निगम के प्रकाश गायकवाड ने तमिलनाडु के यम अब्दुल रहमान को 18=25 25=2 21=7 से ,पीएसपीबी के मोहम्मद गुफरान में जैन इरिगेशन के पंकज अशोक पवार को 25=9,20=9 से, एयर इंडिया के अब्दुल रहमान ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अब्दुल सगीर को 24=0 25=0 से , विदर्भा के इरशाद अहमद ने कर्नाटक के अल्लाडा पवन को 20=13,20=9 से ,तमिलनाडु के बी सुंदर ने जैन इरिगेशन के रहीम करीम खान को 25=13 25=15 से, डिफेंस अकाउंट्स के अमित कुमार ने दिल्ली के मोहम्मद अखलाक को 21-17 21-15 से, पीएसपी वी के संदीप देवकर ने झारखंड के सोनू पांडे को 24=7 25=4 से, कैग के बी 0रविंद्र गौर ने उत्तर प्रदेश के उमर तनवीर को 25 =18,25=4 से बंगाल के छोटू मंडल ने मध्य प्रदेश के के रामचंद्र राव को 16=12 24=12 से और आसाम के जुगल किशोर दत्ता ने मणिपुर के अरुण कुमार सिंह को 25=4 25=0 से ,हराकर तीसरे चक्र में प्रवेश किय,।
इसी प्रकार से महिला वर्ग के दूसरे राउंड के मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे =
महाराष्ट्र की प्राजक्ता नारायण ने पीएसपी की जय श्री को 13-21, 21-14 22=20 से, तमिलनाडु की एम हाजमा ने एयरपोर्ट अथॉरिटी की नेहा कुमारी को 15 =7, 10=9 25=1 से , बिहार की खुशबू रानी ने एलआईसी की पी निर्मला को 22=19 24=14 , 21-14 से पांडुचेरी की पूजा ने कर्नाटका की एस0सा ईनी को 22=9,5=23 23 12 से, पीएसपीबी की रश्मि कुमारी ने आरबीआई की अंबिका रितिका को 25= 0, 25 =24 से सिविल सर्विसेज के नागाज्योती ने झारखंड की सुरभि कुमारी को 25=5, 25=0 से, तमिलनाडु की सीएम स्पर्धा ने, पांडुचेरी की डी परमीला को 25=0,16=0 से पीएसपी की जय श्री ने उड़ीसा की दीपा नायक को 19=12,23=29 से महाराष्ट्र की प्राजक्ता नारायंकर ने आंध्रा की पी0 भवानी को 15=12 22=01 से यूपी की कामना गुप्ता ने डिफेंस अकाउंट की रोजीना एस बोर्ड को 16 =18 25 11 ,17 =15 से पराजित करके तीसरे चक्र में प्रवेश किया । आज के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष पूर्व मंत्री और असम के वर्तमान विधायक श्री रकीबुल हुसैन साहब रहे जिनका आयोजन समिति की ओर से और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह और पुष्प अर्पित करके अभिनंदन किया गया समाचार लिखने तक मैचों के के होने का क्रम जारी रहा।
मैचों का संचालन ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन की महासचिव श्रीमती भारती नारायण इंटरनेशनल कैरम फेडरेशन के महासचिव वी0डी0 नारायण जी के नेतृत्व में प्रधान निर्णायक एन0के0 जायसवाल, उप प्रधान निर्णायक काशीराम राणा सरदार रणवीर सिंह तथा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और टूर्नामेंट कमेटी के सचिव बैजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव जहीर अहमद की देखरेख में तथा ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ0 अशोक सिंह जी के संरक्षण में संपादित हुआ। आयोजन समिति के महासचिव बैजनाथ सिंह ने समाचार माध्यमों को जानकारी देते हुए बताया कि 29 मार्च यानी कल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे और उसके पश्चात अपरान्ह 3:30 बजे प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न होगा।