उत्तर प्रदेश: पैरा कैनोइंग एशियन चैंपियनशिप में खेलेंगे काशी के 2 खिलाड़ी, पैरों ने नहीं दिया साथ तो हाथों से बनाया आसमान

Spread the love

जापान की राजधानी टोकियों में पैरा कैनोइंग चैंपियनशिप खेली जाएगी। इसमें महिला और पुरुष वर्ग में 2 खिलाड़ी भारतीय कैनोइंग का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। प्रतियोगिता में खेलने के लिए यश कुमार और शबाना टोकियो रवाना हो गए। दोनों खिलाड़ी शरीर के निचले हिस्से से दिव्यांग हैं। इसके बावजूद दोनों ने कैनोइंग में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है।

कैनोइंग कोच अभय सिंह ने बताया कि यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धा में खेलने लगे हैं। बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने मेहनत और अभ्यास से यह मुकाम हासिल किया है। काशी के खिलाड़ी टोकिया में पैरा स्प्रीट कैनोइंग एशियन चैंपियनशिप में 20 से 22 अप्रैल तक मुकाबले खेलेंगे। 

बालक वर्ग में यश कुमार और बालिका वर्ग में शवाना दम दिखाएंगी। यश कुमार पैर से दिव्यांग है जबकि महिला खिलाड़ी शवाना कमर से दिव्यांग हैं। दोनों खिलाड़ी 2022 से ही कैनोइंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें दोनों खिलाड़ियों ने 20 मार्च से 13 अप्रैल तक राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.