महाराष्ट्र के गोंदिया में ठगी के आरोप में 2 लोग हुए गिरफ्तार

Spread the love

महाराष्ट्र के गोंदिया में निवेश पर अच्छे मुनाफे का लालच देकर 4 लोगों से 3.2 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई।

आरोपियों की पहचान आमगांव तहसील के बनिया मोहल्ला निवासी किशन पांडे (21) और कन्हैयालाल पांडे (24) के रूप में की गई है। पुलिस का मानना है कि इन दोनों के खिलाफ और लोग भी धोखधड़ी की शिकायत कर सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने जून 2021 से दिसंबर 2023 के बीच 4 व्यक्तियों से धोखाधड़ी की थी। अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर चारों को शेयर में निवेश करने पर हर महीने 7 से 8 प्रतिशत का मुनाफा मिलने का लालच दिया और उनसे 3.19 करोड़ रुपये लिए। उन्होंने पीड़ितों को मुनाफे या मूल का कभी कोई पैसा ही नहीं लौटाया। अधिकारी ने बताया कि दोनों को 19 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.