महाराष्ट्र के गोंदिया में निवेश पर अच्छे मुनाफे का लालच देकर 4 लोगों से 3.2 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई।
आरोपियों की पहचान आमगांव तहसील के बनिया मोहल्ला निवासी किशन पांडे (21) और कन्हैयालाल पांडे (24) के रूप में की गई है। पुलिस का मानना है कि इन दोनों के खिलाफ और लोग भी धोखधड़ी की शिकायत कर सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने जून 2021 से दिसंबर 2023 के बीच 4 व्यक्तियों से धोखाधड़ी की थी। अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर चारों को शेयर में निवेश करने पर हर महीने 7 से 8 प्रतिशत का मुनाफा मिलने का लालच दिया और उनसे 3.19 करोड़ रुपये लिए। उन्होंने पीड़ितों को मुनाफे या मूल का कभी कोई पैसा ही नहीं लौटाया। अधिकारी ने बताया कि दोनों को 19 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।