भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से जीत

Spread the love

नई दिल्ली, मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका की पारी को 99 रन पर समेटने के बाद भारत ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से जीत दर्ज की। धवन ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ मुझे टीम के सभी खिलाड़ियों पर गर्व है। यह युवा खिलाड़ियों की टीम है और जिस तरह उन्होंने परिपक्वता दिखाई, उसकी सराहना की जानी चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पहले मैच को हम हारे जरूर थे लेकिन उस मैच के आखिरी ओवरों में टीम ने जो परिपक्वता दिखाई वह अच्छा था। इससे आने वाले मैचों के लिए हौसला मिला।’’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन ने मंगलवार को यहां कहा कि उन्हें युवा खिलाड़ियों की परिपक्वता पर गर्व है। भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और उनकी गैरमौजूदगी में धवन की अगुवाई में वैकल्पिक खिलाड़ियों की टीम ने श्रृंखला का पहला मैच गंवाने के बाद श्रृंखला में शानदार वापसी की।

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती मैच के बाद हमने क्षेत्ररक्षण में सुधार किया। हम नतीजे की ज्यादा परवाह किये बिना प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे थे।’’ मैच में 4.1 ओवर में 18 रन पर चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव ने कहा, ‘‘मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि चोट से वापसी करने के बाद पहली बार यह खिताब हासिल कर सका हूं। मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और मै इसका लुत्फ उठा रहा है। मैं नतीजों पर नहीं बल्कि अपनी लय पर ध्यान दे रहा हूं। ’’ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर ने इस करारी शिकस्त के लिए मुश्किल परिस्थितियों और लचर बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। मिलर ने कहा, ‘‘ यह बेहद मुश्किल मैच था। लेकिन किसी भी परिस्थिति में 100 रन बनाना खराब प्रदर्शन है। इस तरह श्रृंखला को खत्म करना निराशाजनक है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद रुक कर आ रही थी और स्पिन भी हो रही थी। हम बहाना नहीं बना रहे लेकिन दो दिनों से बारिश हो रही थी और परिस्थितियां कठिन थी। इन परिस्थितियों में भी हमें उनका सामना करना चाहिए था। पिछले कुछ समय में हम एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार अच्छा नहीं कर पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.