चंदौली जिले में पुलिस लाइन निर्माण के लिए सकलडीहा तहसील के बड़हर परगना के भोजापुर गांव के इलाके में 30 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 करोड़ 90 लाख 21हजार 774 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है इस दौरान बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस कार्यवाही करते हुए चंदौली जिले की पुलिस लाइन निर्माण की तैयारियों में जुट जाएगी पुलिस लाइन के निर्माण की स्वीकृति के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए धन मिलते ही आला अधिकारियों ने इस इलाके का दौरा करेंगे और मुआवजा देने की तैयारी की जाएगी अब इस बात की संभावना जताई कि इस निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा 1997 में वाराणसी से अलग होकर जब चंदौली जिले का निर्माण हुआ था तब से जिले पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव था धीरे-धीरे हुए विकास में केवल कलेक्ट्रेट का अपना भवन अभी बन पाया है वह भी अभी आधा अधूरा है इसके बाद कई अन्य निर्माण कार्य के लिए जमीन का अधिग्रहण हुआ लेकिन वहां भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया यह तो आधा अधूरा हो कर रखा है ऐसे में चंदौली जिले की रिजर्व पुलिस लाइन के लिए सरकार ने स्वीकृति दी है और 30.50 एकड़ भूमि की खरीद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 15 करोड़ 90लाख 21हजार 774 रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है