14वें विश्व पेट्रोकोल कांग्रेस-2024

Spread the love

रांची । नई दिल्ली में आयोजित 14वें विश्व पेट्रोकोल कांग्रेस-2024 (डब्ल्यूपीसीसी-2024) में सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) श्री अच्युत घटक ने अपने की-नोट में बताया कि किस प्रकार नवीकरणीय ऊर्जा एकीकृत पम्प भंडारण संयंत्र (पीएसपी) विशुद्ध शून्य (नेट जीरो) उत्सर्जन की दिशा में भारत की यात्रा में क्रांति ला सकते हैं। श्री घटक ने पीएसपी के लिए परित्यक्त खदानों को फिर से उपयोग में लाने में कोयला उद्योग की भूमिका पर जोर देते हुए स्थिरता और नवाचार पर चर्चा शुरू की। 14वें विश्व पेट्रोकोल कांग्रेस-2024 में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य वक्ता की सराहना की गयी।

14वें विश्व पेट्रोकोल कांग्रेस-2024 ‘‘हरित ग्रह (प्लानेट) के लिए ऊर्जा, पर्यावरण, दक्षता, समानता और उद्यमिता’’ पर केंद्रित रहा, जहां ज्ञान को क्रियान्वित करने के लिए केन्द्र बिंदु प्रदान करने के लिए 97 से अधिक देश और विदेश से आए वक्ताओं ने सम्मेलन में भाग लिया। पेट्रोकोल कांग्रेस पेट्रोलियम-गैस-कोयला उद्योगों पर एकमात्र कांग्रेस है जिसका ध्यान ऊर्जा के तालमेल पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.