गाजीपुर/ नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा प्रदेश के नगर निकायों में कराये जा रहे परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण आज दिनांक 06 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा नगरीय स्थानीय निकाय निदेशालय से वर्चुअल माध्यम से किया गया जिसमें जनपद गाजीपुर की नगर पालिका परिषद गाजीपुर के ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु क्रय की गयी 14 वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना करते हुए लोकार्पण किया गया एवं जल निगम द्वारा नगर पालिका परिषद गाजीपुर सीमान्तर्गत पुरानी पाइप लाइन का परिवर्तन एवं विस्तार 22.80 कि0मी0 करते हुए 1695 घरों का कनेक्शन 458.16 लाख लागत की पेयजल परियोजना का लोकार्पण किया गया।
नगर पंचायत बहादुरगंज में जल निकासी सम्बन्धित योजना 243 लाख, नगर पालिका जमनियां का शहरी जल निकासी 250 लाख, झील, पोखर, तालाब योजना 39 लाख का शिलान्यास किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 20 लाभार्थियों विनोदनी देवी, तहरून निशा, गुड़िया देवी, सरोज देवी, पुष्पा देवी, निर्मला देवी, धर्मशीला देवी, नीतू देवी, पुष्पा भारती, बिन्दू देवी, शीला देवी, जनार्दन, श्याम दुलारी, संजू देवी, दीनानाथ कुशवाहा, सुरेश, लैला खातून, रमनीका देवी, रीता देवी मुन्नी देवी को प्रधानमंत्री आवास की चाबी वितरण किया गया। कार्यक्रम में माननीय सदस्य विधान परिषद श्री विशाल सिंह ‘चंचल’, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह, जिलाधिकारी सुश्री आर्यका अखौरी, नगर पालिका परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर यादव, अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।