एसईसीएल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई

Spread the love

विलासपुर। शुक्रवार 14 अप्रैल 2023 को एसईसीएल मुख्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती निदेशक तकनीकी (संचालन)  एस.के. पाल के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (वित्त)  जी श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)  एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक)  देबाशीष आचार्या, एसईसीएल संचालन समिति के  हरिद्वार सिंह के विशिष्ट आतिथ्य, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) डा. केएस जार्ज, विभिन्न विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, एससी/एसटी एसोसिएशन, सिस्टा के पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों की उपस्थिति में मनाई गई। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक निदेशक तकनीकी (संचालन)  एस.के. पाल एवं विशिष्ट अतिथिगण निदेशक (वित्त)  जी श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)  एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक)  देबाशीष आचार्या, एसईसीएल संचालन समिति के हरिद्वार सिंह ने अपने-अपने उद्बोधन में उपस्थितों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के समाजोन्मुख सोच के परिणामस्वरूप भारतीय समाज में एक नयी चेतना का विस्तार हुआ, समाज में काफी सकारात्मक बदलाव आए। बाबा साहब को सामाजिक विचारधारा में परिवर्तन लाने का श्रेय जाता है। बाबा साहेब भारतीय संविधान के रचनाकार हैं। इस संविधान से हम सभी अपने अधिकारों व कर्तव्यों से अवगत हुए हैं। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा समाजोद्धार के लिए जो भी संदेश, विचार, क्रियाकलाप, सिद्धांत बताए गए हैं उसे अपनाकर हम समाज की उन्नत्ति में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर श्रम संघ प्रतिनिधि सर्वश्री ओपी नवरंग, कृष्णा सूर्यवंशी, डी.पी. दिवाकर, राहुल दास ने अपने सम्बोधन में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के आयोजन पर प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

प्रारंभ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिगण ने गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया उपरांत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उपरांत विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ पदाधिकारियों, एससी/एसटी एसोसिएशन, सिस्टा के पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बारी-बारी से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर दिशा खोब्रागड़े, सुनील मेश्राम, निशा ठावरे द्वारा बुद्ध वंदना की गयी। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया एवं अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) डा. केएस जार्ज की अगुवाई में विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों ने शासकीय बालिका कल्याण गृह, इंदिरा विहार, बिलासपुर में विविध दैनिक उपयोग की वस्तुएँ प्रदान की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.