राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन और मानव संसाधन क्षेत्र के 12 कर्मचारियों को 6 दिसंबर 2024 को मानव संसाधन विभाग के समाधान सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में शाबाश योजना के तहत सम्मानित किया गया। कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), श्री तरुण मिश्र ने सभी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के सम्मान में पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एमएस और एचआर-एलएंडडी), श्री पी के साहू, महाप्रबंधक (एचआर-सीएफ), डॉ. पी के साहू, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवा), श्री टी जी कानेकर, महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग), श्री मंगल उराँव और संयंत्र के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अविनाश, सहायक महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग), पी के मंधाता, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवा), संजीब कुमार बेहरा, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), एस के सेनापति, सहायक महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग), एस के स्वाईं, उप प्रबंधक (नगर सेवा – क्रीडा), आर एन पाढ़ी, सहायक प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग), चित्रसेन जेना, सहायक प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग), उमाकांत राउत, कनिष्ठ प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग), ए के नायक, वरिष्ठ कार्यपालक सहायक (मानव संसाधन), अभिषेक साहू, वरिष्ठ प्रशिक्षक (एचआर-एलएंडडी), पी के दास और कार्यपालक सहायक (मानव संसाधन), संजय पूरन शामिल थे। कार्यक्रम का समन्वयन वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), सोमदत्त त्रिपाठी ने किया।