मीरजापुर / विकास भवन मीरजापुर में CSC e&Gov द्वारा संचालित (ASK) आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्थापित आधार सेवा केंद्र अब जहां बच्चों के नए आधार बनवाने के अलावा लोग आधार में अपने बायोमेट्रिक अपडेट, नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर अपडेट इत्यादि में संशोधन करा सकते हैं। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकांत प्रसाद और सीएससी जिला प्रबंधक रमेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे। सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ आधार के माध्यम से आम जनमानस को सीधे पहुंचा रही है इसलिए आधार को अपडेट रखना अनिवार्य है। आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आग्रह किया है कि ‘ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार ’10’ साल पहले बनवाया था और उसके बाद कभी अपडेट नहीं किया तो ऐसे आधार संख्या धारकों से अनुरोध है कि वे दस्तावेजों अपने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से संबंधित अपने दस्तावेजों को अपडेट करवाएं। लोग अपने आधार में डाक्यूमेंट अपलोड कराने हेतु अपने नजदीक स्थित आधार सेवा/संशोधन केंद्र पर जाकर आसानी से करा सकते है।जिला प्रबंधक रमेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जनपद मे सी एस सी द्वारा स्थापित 60 आधार संशोधन केन्द्र भी चल रहे है जहां पर लोग आधार मे त्रुटी जैसे मोबाइल नंबर, पता, आदि मे बदलाव के आलावा डाक्यूमेंट भी अपलोड करा सकते हैं।