*उमड़ रही है भीड़, दो दिवस में बिक्री 25 लाख के पार*
वाराणसी। उ.प्र. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 16 से 25 दिसंबर तक 10 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2022 का आयोजन अर्बन हाट चौकाघाट में किया गया हैं।
प्रदर्शनी में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। माँ मुंडेश्वरी म्यूजिक वाराणसी के कलाकार संगम द्वारा गजल गायन प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी में मण्डल के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर के प्रदेशो जम्मू कश्मीर ,बंगाल, पंजाब मद्य्यप्रदेश के स्टाल लगाये गए है, जिसमे खादी के स्टालो में ऊनी शाल, सिल्क की साड़िया सूती खादी के वस्त्र, कम्बल, कुर्ता, सदरी, गद्दा रजाई कारपेट सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध है। ग्रामोद्योगी उत्पादों में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती नमकीन लकड़ी के फर्नीचर, अलमारी बक्शा, आयुर्वेदिक औषधि दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है।
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराना एवं विपणन में सहायता करना व बिक्री के लिए प्रोतसाहित किया जाना है। सबसे ज्यादा बिक्री पाल ग्रामोद्योग हरिद्वार की रही इनके द्वारा ब्लेजर, शदरी एवं चादर लोगो को काफी पसंद आ रहा और जमकर खरीदारी कर रहे है। दो दिवस में ही प्रदर्शनी में बिक्री 25.00 लाख की रही।