अब तक कुल लिए गए 41 नामांकन फार्म, दाखिल हुए अब तक 13
भदोही/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकतंत्र के महापर्व में 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन हेतु आज छठें दिन 07 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया एवं 04 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया। प्रमुख राजनीतिक पार्टियों-भारतीय जनता पार्टी से डॉ0 विनोद कुमार बिन्द ने 02 सेट, इण्डिया गठबन्धन/ऑल इण्डिया तृणमूल कॉग्रेस पार्टी से ललितेश पति त्रिपाठी ने 03 सेट एवं बहुजन समाज पार्टी से हरिशंकर ने नामांकन पत्र रिटर्निग आफिसर विशाल सिंह एवं सहायक रिटर्निग आफिसर भानसिंह के समक्ष दाखिल किया।
ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक से सुशील, रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (ए) से अखिलेश, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राजनारायण पटेल, भारतीय कामगार पार्टी से कृष्ण मुरारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस प्रकार आज दिनांक 04 मई को 07 प्रत्याशियों द्वारा पूर्व में 03 मई को चार प्रत्याशी, 01 मई को 02 प्रत्याशी सहित कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। 05 मई को रविवार अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 06 मई अर्थात केवल एक ही दिन बचा है।
आज 04 मई को 04 प्रत्याशियों-निर्दल दारा सिंह, राम कैलाश, श्री सुन्दरम वर्मा, प्रमेश कुमार, ने नामांकन पत्र लिया। प्रथम दिन 18, द्वितीय दिन 10, तृतीय दिन 02,चतुर्थ दिन 05, पॉचवे दिन 02 एवं छठें दिन 04 नामांकन पत्र के साथ अब तक कुल 41 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ।
कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व वैरीकेटिंग के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम जारी रहा। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम व मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। नामांकन पत्र लेने व दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 है। नाम निर्देशनों की जांच 7 मई को की जाएगी, प्रत्याशी अपने नाम की वापसी 9 मई को अपरान्ह्न 03 बजे तक ले सकते है। तत्पश्चात् प्रत्याशियों की फाईनल सूची सर्वाजनिक कर दी जायेगी।