सपा की मासिक बैठक में दर्जनों ने ग्रहण की सदस्यता

Spread the love

दुद्धी/सोनभद्र। समाजवादी पार्टी दुद्धी विधानसभा द्वारा आयोजित मासिक बैठक माह के प्रथम बुधवार को गोंडवाना भवन कार्यालय दुद्धी मे विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी व जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया स इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री  विजय सिंह गौड़  ने अपने समस्त विधानसभा दुद्धी कि तीनों ब्लॉक से आए समस्त समाजवादी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए  कहें कि वह अपने अपने गांव के बी.एल.ओ से मिलकर किशोरा/ किशोरी जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष हो रहा हो तथा आपके आस पड़ोस या गांव में जिनका नाम वोटर लिस्ट में छूटा हो चाहे वह 18 वर्ष का हो या 70 वर्ष का उनकी वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का काम अधिक से अधिक करें तथा जन-जन से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करें तथा उनकी अधिक से अधिक मदद करें। आज वर्तमान सरकार से सब कोई त्रस्त है। इस सरकार में गरीब मजलूम ग्राम वासियों का कोई सुनने वाला नहीं और ना ही कोई काम हो पा रहा है। इसलिए आप सभी को हाथ  कर अपने गांव वालों का मदद करना होगा और यदि तहसील स्तर पर या जिले स्तर पर कोई अड़चन आए तो उसके लिए हम सभी आपके साथ रहेंगे स इस बैठक की दूसरी कड़ी में 50 ओं की संख्या मे अन्य दलों को छोड़ कर आए लोगों व नव युवक तथा महिलाओं ने माननीय विजय सिंह गौड़ तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भरोसा जताते हुए समाजवादी पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया स जिनका पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया की आज से आप समाजवादी पार्टी की परिवार है और इस परिवार के सारे सदस्य आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे तथा आप के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे स नए सदस्यों ने समाजवादी पार्टी से जुड़ने का खुशी व्यक्त किया। इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे जुबेर आलम ने अपने वक्तव्य में दुख प्रकट करते हुए कहा कि फिलहाल मे हुए लखीमपुर की घटना शर्मसार कर देने वाली घटना है। जहां पर हमारे अन्नदाता लोगों को गाजर ,मूली की तरह किसी बीजेपी के राज्यमंत्री के लड़के के द्वारा जानबूझकर गाड़ियों से कुचल कर मार दिया जाता है  और इस सरकार में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने की जगह जानबूझकर किसानों को फंसाने का कार्य किया जा रहा है और तो और उन किसानों के साथ संवेदना दिखाने वालों को प्रशासन द्वारा पकड़ कर जेल में डाल दिया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश के वर्तमान सरकार की गुंडई है जो उत्तर प्रदेश के लिए शर्मसार कर देने वाली घटना है जिसे उत्तर प्रदेश की कोई जनता माफ नहीं करेगी और आने वाले 2022 के चुनाव में बीजेपी को वोट ना देकर सबक सिखाएगी। संचालन विधानसभा महासचिव हरिहर यादव ने किया। बैठक में अनवर अली, कलामुद्दीन सिद्धकी, बुंदेल चौबे, सूर्यमणि यादव ब्लॉक अध्यक्ष दुद्धी, दीपक जोहरी, गौस मोहम्मद खान, दिनेश यादव वर्तमान प्रधान, सरोजा देवी, राजू शर्मा, प्रेम सागर पांडे, सलीम खान, सुमेर सिंह, शंभू गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, गौरव अग्रहरि, रामनरेश कुशवाहा, विशाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.