सोनभद्र/ सिंगरौली नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्ष संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्ष सुचंद्रा सिन्हा, लक्ष्मी दुबे एवं संजू सिन्हा के मार्गदर्शन में सिंगरौली की गुल्लाडाँड़ वार्ड 1 में स्थित आंगनवाडी की 10 गर्भवती महिलाओं को स्वच्छता किट का वितरण किया जिससे वो अपनी और अपने परिवार की साफ सफाई सुनिश्चित कर सकें।समिति ने उठाया है गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण का बीड़ा ज्योत्सना महिला समिति ने गुल्लाडांड वार्ड नंबर 1 में स्थित आंगनवाणी में 10 गर्भवती महिलाओं के देखरेख का कार्य लिया है । प्रत्येक माह में इन महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण व अन्य समन्धित समस्याओ का ध्यान रखा जा रहा है|
ज्योत्सना महिला समिति लगातार 9 महीने पूरे होने तक इन गर्भवती महिलाओं की देखभाल करेगी जिससे कमजोर गर्भवती महिलाएं सामान्य श्रेणी में आ सकेंगी तथा बच्चे व मां दोनों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा । जिन गर्भवती महिलाओं में खून की कमी है उनको चिकित्सक की सलाह से पोषक आहार दिये जा रहे है।सिंगरौली में संचालित संस्कार केंद्रों में बांटी स्टडी टेबलज्योत्सना महिला समिति ने सीईटीआई, कोलन बस्ती और जगमोरवा स्थित संस्कार केंद्रों में अध्ययनरत 92 बच्चों को पढ़ने के लिए छोटी मेज उपलब्ध कराई है जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी होगी । गौरतलब है कि ज्योत्सना महिला समिति आस पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण, शिक्षा, कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही है | साथ ही समय समय पर महिला समिति के सौजन्य से अन्य जन कल्याणकारी कार्यों को भी किया जाता है |