एनटीपीसी रिहंद द्वारा  पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट को किया गया राष्ट्र को समर्पित

Spread the love

बीजपुर, सोनभद्र/ एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के सी एस आर विभाग द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत अनपरा के डिबुलगंज चिकित्सालय में स्थापित किए गए पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित दुद्धी विधान सभा  के विधायक  हरिराम चेरो  ने गुरुवार की सुबह किया । अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि  चेरो  ने एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के सी एस आर विभाग द्वारा स्थापित किए गए पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट की भूरि-भूरि प्रशंसा की, साथ ही साथ कहा कि इस चिकित्सालय में स्थापित पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट जनहित में निश्चित ही लाभकारी साबित होगा।इसके साथ-साथ कार्यक्रम के दौरान  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के द्वारा पी एम केयर के तहत स्थापित पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करने के सजीव प्रसारण को उपस्थित जनसमूह को दिखाया किया गया । संबोधनों की कड़ी में मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद)  देबब्रत पॉल  ने सर्वप्रथम समारोह में उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन सभी को धन्यवाद दिया।  पॉल ने एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के सी एस आर विभाग द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत किए गए जनहित के कार्यो को जनता के समक्ष रखा। कार्यक्रम में मुख्यरूप से एनटीपीसी रिहंद के वरिष्ठ अधिकारीगण, समाजसेवियों के साथ-साथ क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिक व डिबुलगंज अनपरा चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.