सम्बलपुर,: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल) ने 21.6.2024 को एमसीएल मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रीय स्तर पर 10वॉं अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन किया गया ।
एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक उदय अनन्त काओले, ए के बेहुरा, निदेशक (वित्त) ने एमसीएल भुवनेश्वर में आयोजित योग शिविर में भाग लिया । एमसीएल के निदेशक(कार्मिक) केशव राव, जुगल कुमार बोरा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) ने एमसीएल मुख्यालय में आयोजित योग शिविर में भाग लिया ।
अनगुल, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ जिले के परिचालन क्षेत्रों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय महाप्रबंधक व परियोजना अधिकारियों ने योग शिविर में भाग लिया । इस योग शिविर में एमसीएल के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों और उनके परिवार वर्ग भी बड़े उत्साह व उमंग से शामिल हुए एवं विभिन्न योग आसनों को बारीकी से सिखा ।
इस एक दिवसीय योग शिविर में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न आसन, प्राणायाम और ध्यान अभ्यास करवाया गया जिससे हम एक सुखी व निरोग जीवन जी सकें ।